स्वतंत्रता दिवस पर जन मित्र न्यास ने चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान
वाराणसी, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन मित्र न्यास ने अपने शिक्षा प्लस – वयस्क साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ागाँव ब्लॉक के ग्राम कठिराँव, बरज़ी, बचऊरा और ठठरा में शिक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्कों को पढ़ने-लिखने के महत्व से अवगत कराया जाए और उन्हें शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
सभी केंद्रों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ-साथ शिक्षा पर प्रेरणादायक भाषण आयोजित किए गए।
गाँव-गाँव में रैली निकालकर स्वयंसेवकों और जनशिक्षकों ने संदेश दिया:
-
“बूढ़ा हो या जवान, शिक्षा सबका अधिकार!”
-
“हर उम्र में पढ़ाई, यही है सच्ची आज़ादी!”
टीम का योगदान
इस अभियान को सफल बनाने में ग्राम पंचायत समन्वयक – अरविंद कुमार और शिवानी पाठक के साथ-साथ जनशिक्षक – अनीता, दीपा, प्रीति, अनीशा, सफिया, हलीमा, शाहिन, तन्नू, बिंदु, ममता, पूनम, प्रियंका, शिवांजलि, निशा, प्रिया, कोमल, खुशबू, ज्योति, स्वप्ना, संध्या और वर्षा का विशेष योगदान रहा।
साथ ही, ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग भी इस अभियान की सफलता में अहम रहा।
मार्गदर्शन और सहयोग
यह पूरा कार्यक्रम जन मित्र न्यास की प्रबंध न्यासी – श्रीमती श्रुति नागवंशी और वरिष्ठ सलाहकार – डॉ. लेनिन रघुवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जन मित्र न्यास के प्रतिनिधियों ने बताया कि शिक्षा प्लस कार्यक्रम का संचालन शिव नादर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।
इसका लक्ष्य है –
“हर व्यक्ति को साक्षर बनाना, ताकि वह अपने जीवन को बेहतर बना सके और समाज में सक्रिय योगदान दे सके।”
मीडिया कवरेज
इस अभियान की व्यापक कवरेज कई समाचार पत्रों और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स में हुई, जिनमें Sanmarg, NSD Times, Hamaramorcha, Breaking News Express और Gaon Giraw शामिल हैं।
On Independence Day, Jan Mitra Nyas Launched Education Awareness Campaign
Varanasi, 15 August 2025.
On the occasion of Independence Day, Jan Mitra Nyas organized an Education Awareness Campaign under its Education Plus – Adult Literacy Programme across the villages of Kathiraon, Barzi, Bachhaura, and Thathra in Bada Gaon block, Varanasi.
The campaign aimed to make all adults above the age of 15 aware of the importance of reading and writing, and to motivate them to connect with education.
Highlights of the Campaign
At every centre, the day began with flag hoisting, the national anthem, patriotic songs, and motivational speeches on education.
Volunteers and community teachers (Jan Shikshaks) also led rallies through the villages, raising awareness with the messages:
Team Efforts
The campaign was made successful through the dedicated efforts of Gram Panchayat Coordinators – Arvind Kumar and Shivani Pathak, along with Jan Shikshaks – Anita, Deepa, Preeti, Anisha, Safia, Halima, Shahin, Tannu, Bindu, Mamta, Poonam, Priyanka, Shivanjali, Nisha, Priya, Komal, Khushboo, Jyoti, Swapna, Sandhya, and Varsha.
The active participation of villagers also played a crucial role in the campaign’s success.
Guidance and Support
The entire program was carried out under the guidance of Mrs. Shruti Nagvanshi, Managing Trustee of Jan Mitra Nyas, and Dr. Lenin Raghuvanshi, Senior Advisor.
Representatives of Jan Mitra Nyas shared that the Education Plus Programme is being run with the support of the Shiv Nadar Foundation, with the goal of:
“Making every person literate, so that they can improve their life and contribute actively to society.”
Media Coverage
The campaign received wide coverage in leading newspapers and online platforms, including Sanmarg, NSD Times, Hamara Morcha, Breaking News Express, and Gaon Giraw.
Comments
Post a Comment