स्वतंत्रता दिवस पर जन मित्र न्यास ने चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान

स्वतंत्रता दिवस पर जन मित्र न्यास ने चलाया शिक्षा जागरूकता अभियान वाराणसी, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन मित्र न्यास ने अपने शिक्षा प्लस – वयस्क साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ागाँव ब्लॉक के ग्राम कठिराँव, बरज़ी, बचऊरा और ठठरा में शिक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी वयस्कों को पढ़ने-लिखने के महत्व से अवगत कराया जाए और उन्हें शिक्षा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ सभी केंद्रों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ-साथ शिक्षा पर प्रेरणादायक भाषण आयोजित किए गए। गाँव-गाँव में रैली निकालकर स्वयंसेवकों और जनशिक्षकों ने संदेश दिया: “बूढ़ा हो या जवान, शिक्षा सबका अधिकार!” “हर उम्र में पढ़ाई, यही है सच्ची आज़ादी!” टीम का योगदान इस अभियान को सफल बनाने में ग्राम पंचायत समन्वयक – अरविंद कुमार और शिवानी पाठक के साथ-साथ जनशिक्षक – अनीता, दीपा, प्रीति, अनीशा, सफिया, हलीमा, शाहिन, तन्नू, बिंदु, ममता, पूनम, प्रियंका, शिवांजलि, निशा, प्रिया, कोमल, खुशबू, ज्योति, स्वप्ना, संध्...