Free Eye Check-up Camp – Kathirav Panchayat Bhawan, Varanasi

निशुल्क नेत्र जांच शिविर - कठिराव पंचायत भवन, वाराणसी दिनांक: 22 मई 2025 स्थान: ग्राम पंचायत कठिराव, बड़ागांव, वाराणसी जनमित्र न्यास / मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR) और शिवा नाडार फाउंडेशन के शिक्षा प्लस कार्यक्रम के सहयोग से RJ SHANKARA EYE HOSPITAL द्वारा आयोजित इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर में जरूरतमंदों विशेषकर संघर्षरत यातना पीड़ितों को नेत्र जांच, सलाह और उपचार की सेवाएं दी गईं। 🔹 पहले शिविर (17 अप्रैल 2025) में चयनित 11 मोतियाबिंद मरीजों की पुनः जांच की गई। 🔹 20 नए मोतियाबिंद मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 2 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया। 🔹 डॉ. अलका यादव व उनकी टीम ने उत्कृष्ट सेवाएं दीं। 🔹 शिविर का संचालन श्री मंगला प्रसाद ने किया। 🙏 विशेष सहयोग: संजय राजभर, अरविन्द कुमार, हलीमा अंसारी, तास्मिन जाकिया, श्रेया गौड़, ममता गौड़, व प्रधान प्रतिनिधि श्री राजनाथ पटेल। #निशुल्कनेत्रजांच #कठिराव #वाराणसी #मानवाधिकार #PVCHR #जनमित्रन्यास #शिक्षा_प्लस #RJShankaraEyeHospital #FreeEyeCamp #CataractCare #VisionForAll Free Eye Check-up Camp – Kathirav Panchayat Bhawan, Var...